नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे मेरठ हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. इस पर कार सवार युवकों ने ट्रक चालक की धुनाई कर दी. आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया. मेरठ हाईवे पर असालत नगर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर लगने पर कार सवार युवक मोहम्मद आसिफ और उसके दोस्तों ने मिलकर ट्रक चालक की पिटाई करनी शुरू कर दी.
जाम में खड़ी कार में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की हुई पिटाई - सड़क दुर्घटना
मेरठ हाईवे पर असालत नगर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर लगने पर कार सवार युवक मोहम्मद आसिफ और उसके दोस्तों ने मिलकर ट्रक चालक की पिटाई करनी शुरू कर दी.
सड़क दुर्घटना
दिल्ली के उस्मानपुर के रहने वाले मोहम्मद आसिफ अपने परिवार के साथ दिल्ली से मेरठ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. वे असालत नगर गांव के सामने पहुंचे. वहां पर वाहनों की लंबी लाइन लग रही थी और जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी. इतने में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया और उसने ओवर टेक करने के चक्कर में कार में टक्कर मार दी.