दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में ट्रक और कार की टक्कर, कार सवार की मौत - गाजियाबाद में टक्कर लगी आग

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे 9 के पास एक ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ी और ट्रक में आग लग गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और जलती हुई गाड़ी में कार चालक तड़पता रहा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है.

गाजियाबाद में ट्रक और कार की टक्कर
ट्रक और गाड़ी की टक्कर

By

Published : Nov 28, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 1:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे 9 के पास एक ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ी और ट्रक में आग लग गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और जलती हुई गाड़ी में कार चालक तड़पता रहा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है. हालांकि पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया. अभी तक मृतक कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है.

गाजियाबाद में ट्रक और कार की टक्कर,




ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट
चश्मदीदों ने बताया कि जिस समय भयंकर आग लगी, उस समय नेशनल हाईवे 9 के नीचे की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को ऊपर से डायवर्ट करना पड़ा. आग काफी भयंकर थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी में बैठा हुआ ड्राइवर बुरी तरह से तड़पा होगा. गाड़ी के नंबर के आधार पर ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जिससे उनके परिवार को सूचित किया जा सके. मौके पर काफी ज्यादा अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी.

गाजियाबाद में ट्रक और कार की टक्कर
Last Updated : Nov 28, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details