नई दिल्ली/ गाजियाबाद: ईटीवी भारत को मुरादनगर ब्लॉक के असालत नगर गांव निवासी महिलाओं ने बताया कि उनके घर के पास मौजूद तालाब की साफ सफाई नहीं होती है और रास्ते भी नहीं बने हुए हैं. जिसकी वजह से सांप उनके घरों में घुस जाते हैं. जनपद गाजियाबाद की 161 ग्राम पंचायतों का 5 साल का कार्यकाल का समय लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन इन 5 सालों में ग्रामीण क्षेत्रों की हालात में कोई बदलाव नहीं है.
असालत नगर गांव में विकास नगण्य! ग्रामीण बोले- ना तालाब साफ हुआ ना बनी सड़क
असालत नगर में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ग्रामाणों ने बताया कि उनके घर के पास मौजूद तालाब की साफ सफाई नहीं होती है और रास्ते भी नहीं बने हुए हैं. सड़क न बनी होने के चलते बारिश के समय में सांप और कीड़े घरों में घुस जाते हैं.
असालत नगर गांव निवासी महिला ने बताया कि उनके क्षेत्र में सिर्फ एक गली बनी है. साथ ही उन्होंवे बताया कि उनके यहां कोई यह देखने नहीं आता कि उनके कैसे हालात हैं. बरसात में उनकी गलियों में दो-दो फीट तक पानी भर जाता है. वहीं उनके घर के पास मौजूद तालाब की दीवार भी गिर चुकी है. जिसकी वजह से सांप उनके घरों में घुस जाते हैं. मजबूरी में उन्होंने खुद अपने घर के सामने की थोड़ी सी सड़क 10 हजार रुपये लगाकर बनाई है. इसके साथ ही खंभों पर स्ट्रीट लाइटें भी नहीं है.
घरों में भर जाता है तालाब का पानी
ईटीवी भारत को ग्रामीण महिला सुधा त्यागी ने बताया कि उनके घर के पास मौजूद तालाब की साफ सफाई ना होने की वजह से सांप निकलते रहते हैं. जिसके कारण बच्चे बाहर नहीं खेल पाते हैं. इसके साथ ही उनके घर के सामने की सड़क भी टुटी हुई है. जिस पर बरसात के दिनों में तालाब का पानी भर जाता है और उसमें से निकलने वाले कीड़े, सांप उनके घरों में और किचन तक पहुंच जाते हैं.