दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वायु सेना के विमान के हादसे में शहीद हुए अभिनव चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि - टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट श्रद्धांजलि

पंजाब के मोगा जिले में वायु सेना के मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण जान गंवाने वाले बागपत के पूसार गांव निवासी स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को मोदीनगर की सामाजिक संस्था टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

tribute paid to abhinav chaudhary in modinagar
अभिनव चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : May 23, 2021, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः बागपत के पूसार गांव निवासी स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को मोदीनगर की सामाजिक संस्था टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. अभिनव चौधरी पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 विमान के दुर्घटना में शहीद हो गए थे.

अभिनव चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्षा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी ने बताया कि आज टीम शक्ति के मोदीनगर कार्यालय पर बागपत के पूसार गांव निवासी स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.

पीड़ित परिवार के लिए व्यक्त की संवेदना

दीपा त्यागी का कहना है कि आज हमने अपने देश के वीर जवान को खो दिया है. यह हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती है. श्रद्धांजलि सभा में टीम शक्ति से गरिमा रावत, संजीव पवार, अरुण तेवतिया, जितेंद्र छोकर, आदित्य शर्मा, रवि राघव, विनोद रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, अमरीश चौधरी आदि सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details