नई दिल्ली/गाजियाबादः बागपत के पूसार गांव निवासी स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को मोदीनगर की सामाजिक संस्था टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. अभिनव चौधरी पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 विमान के दुर्घटना में शहीद हो गए थे.
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्षा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी ने बताया कि आज टीम शक्ति के मोदीनगर कार्यालय पर बागपत के पूसार गांव निवासी स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.