नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के रामलीला मैदान में झूला झूलते समय भयानक हादसा (Major accident in Ghaziabad Ramlila Maidan) हो गया. दरअसल, झूला झूलते समय एक ट्रॉली टूट गई. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इसका लाइव वीडियो सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है.
मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना में दो बच्चे और दो महिलाएं घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले में अगर कोई लापरवाही हुई है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मामला गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान का है. जहां पर रामलीला मैदान में मेला लगा है. यहां हर साल कुछ झूले भी लगाए जाते हैं. इस बार भी इसी तरह का माहौल है. जहां पर बच्चे और स्थानीय लोग झूला झूलने के लिए आ रहे हैं.
इसी दौरान बीती रात भी तमाम लोग झूला झूलने के लिए आए थे. उसी दौरान ट्रॉली वाले झूले राउंड करते हैं. इसी राउंड के दौरान एक ट्रॉली अचानक टूट गई. इसके चलते झूले से कई लोग नीचे गिर गए. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां इनको उपचार दिया गया.