नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद मेंमानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में जनपद के मुरादनगर वासियों को जलभराव जैसी समस्याओं से तो जूझना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर के मलिक नगर निवासियों को बरसात के कारण पानी में डूब रहे बिजली के ट्रांसफार्मर से करंट फैलने का डर सताने लगा है. इसके साथ ही बिजली के तार काफी नीचे झुके हुए हैं, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को हादसा होने का डर बना हुआ है.
पानी में डूब रहा ट्रांसफार्मर करंट फैलने का खतरा
स्थानीय निवासी मोहम्मद अयूब ने बताया कि उनकी समस्या गली में लटके हुए तार हैं. जिनकी वजह से काफी बार हादसा भी हो चुका है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसके साथ ही ट्रांसफार्मर के आसपास पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से करंट फैलने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय निवासी ने बताया कि महीनों से इन लटके हुए तारों की वजह से बिजली के फॉल्ट होते रहते हैं, लेकिन बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है या फिर बड़ा हादसा होने के बाद ही प्रशासन उनकी गुहार सुनेगा.
पानी में डूबने को तैयार बिजली का ट्रांसफार्मर
वहीं आस मोहम्मद ने बताया कि बरसात के बारिश की वजह से बिजली का ट्रांसफार्मर पूरा डूबने को तैयार है, जिसकी वजह से आसपास की बस्ती में करंट फैलने का खतरा बना हुआ है. इसलिए वह बिजली विभाग से इन तारों को ऊपर करने और बिजली के खंभे लगाने की गुहार लगा रहे हैं, क्योंकि यहां पर बच्चे खेलते रहते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है.