दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रोकी उत्कल एक्सप्रेस

किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं ने 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन का आह्वन किया था. जिसे देखते हुए आज पुरी से चलकर ऋषिकेश को जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है.

train stopped at ghaziabad station due to farmers protest
किसानों के आंदोलन के कारण रोकी गई उत्कल एक्सप्रेस

By

Published : Feb 18, 2021, 5:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण पुरी से चलकर ऋषिकेश को जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है. दरअसल मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं जिसकी वजह से कई ट्रेनों को आस-पास के स्टेशन पर रोका गया है और ट्रैक के खाली होने का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-रेल रोको आंदोलन: हालात देख ट्रेनों को चलाएगी रेलवे, ये ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रोकी गई उत्कल एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें:-किसान रेल रोको आंदोलन: दिल्ली के सभी स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात


यात्रियों को हो रही परेशानी

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस को रोके जाने के कारण यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. मध्य प्रदेश से आई एक महिला यात्री ने बताया कि उन्हें मेरठ से उतरकर अमरोहा के लिए ट्रेन पकड़नी थी और उस ट्रेन में उनका रिजर्वेशन भी था. लेकिन इस ट्रेन के लेट हो जाने के कारण मेरठ से उनकी ट्रेन भी छूट सकती है. साथ में छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों ने किया ट्रैक जाम

गौरतलब है कि किसानों के रेल रोको अभियान के तहत किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद कई ट्रेनों को अगल-बगल के स्टेशन पर रोक दिया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक पूरी तरह खाली होने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details