दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: प्रदूषण के साइड इफेक्ट, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हो रही परेशानी - most polluted city ghaziabad

प्रदूषण ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ाई हैं. गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन और सांस लेने में मुश्किल पैदा हो गई है.

traffic policeman face problem in pollution
गाजियाबाद: प्रदूषण के साइड इफेक्ट, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हो रही परेशानी

By

Published : Oct 24, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 12:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर में बढ़ते हुए प्रदूषण ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ाई हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिनभर प्रदूषण के बीच रोड पर अपना कर्तव्य निभाते हैं. दिनभर इस प्रदूषण की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन और सांस लेने में मुश्किल पैदा हो गई है. वहीं ट्रैफिक कांस्टेबल सोहन लाल का कहना है कि प्रदूषण की वजह से आंखों की रोशनी तक कम हो गई है. हालांकि इस परेशानी के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोड पर अपने कर्तव्य को निभाने के लिए डटे हुए हैं.

प्रदूषण के साइड इफेक्ट
दिवाली तक और बढ़ सकता है प्रदूषण
हर साल दिवाली के ठीक पहले या बाद में प्रदूषण बढ़ता था, लेकिन इस बार दिवाली काफी देरी से आ रही है और पहले से ही प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है. दिवाली पर यह प्रदूषण और भी ज्यादा बढ़ सकता है. इसके लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों की मुश्किलें भी लगातार बढ़ सकती हैं. डॉक्टर का कहना है कि लोगों को इस मौसम में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. एक तरफ कोरोना वायरस से खुद को बचाना है, तो वहीं प्रदूषण से भी सावधान रहना है.
खांसी, जुकाम, खरास होने के आसार
बढ़ते हुए प्रदूषण के बीच सावधानी हटने से खांसी, जुखाम और गले में खराश हो सकती है. यह बुखार का रूप भी ले सकती है. इस दौर में यह काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए प्रशासन की भी सलाह है कि बिना मास्क बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकले. स्किन एलर्जी से भी खुद को बचाने की जरूरत है. लोगों की सेवा के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को इस प्रदूषण के बीच में काम करना मजबूरी है. लेकिन आम लोगों को यही सलाह दी जा रही है कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले.
Last Updated : Oct 24, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details