दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर आज से डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान गार्डर लांचिंग का काम होने की वजह से 14 और 15 मई को रूट डायवर्जन किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है.

राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर आज से डायवर्जन

By

Published : May 14, 2019, 9:38 AM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर आज से फ्लाईओवर निर्माण कार्य की वजह से डायवर्जन किया जाएगा. निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर निगम द्वारा 14 और 15 मई को गार्डन लांचिंग का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक डायवर्जन रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

इन रूटों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
नागद्वार की तरफ से आने वाला कोई भी वाहन राजनगर एक्सटेंशन की तरफ नहीं जा सकेगा. इस दौरान सभी वाहन रोटरी गोल चक्कर मेरठ तिराहा होते हुए मेरठ की तरफ से जा सकेंगे.
मेरठ की तरफ से आने वाले सभी वाहन मेरठ तिराहा/गाजियाबाद शहर होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे. इस दौरान राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से यू टर्न लेकर राजनगर स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर नो एंट्री लागू रहेगी.

गौरतलब है कि राज नगर एक्सटेंशन पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के बन जाने से मेरठ -देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश की तरफ जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. अभी राजनगर स्टेशन चौराहे पर वाहन चालकों को भयंकर जाम की समस्या से जूझना पड़ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details