दिल्ली

delhi

कल रहेगा भारत बंद, जानिए गाजियाबाद ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

By

Published : Sep 26, 2021, 10:47 PM IST

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए सोमवार, 27 सितंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व के तहत 40 किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने की लोगों से अपील की है. इसके कारण कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है, जिनके लिए प्लान तैयार किया गया है. आप भी जानिए क्या है यह प्लान.

traffic diversion plan on 27 september in ghaziabad
traffic diversion plan on 27 september in ghaziabad

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने का एलान किया है. इसके कारण कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है, जिनके लिए प्लान तैयार किया गया है.

अगर आप 27 सितंबर यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश से दिल्ली जा रहे हैं तो इन रास्तों से न जाएं, क्योंकि कुछ रास्तों को किसानों के आंदोलन के कारण डायवर्ट किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से डासना से दुहाई के बीच ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को बंद रखा गया है. आइए जानते हैं, क्या है सोमवार का नया ट्रैफिक प्लान.



डासना पेरिफेरलसे आने-जाने वाले लोग समझें ये ट्रैफिक प्लान

  1. हापुड़ और गाजियाबाद से पेरिफेरल पर नहीं चढ़ पाएगा ट्रैफिक, वह अपने लक्ष्य के रास्ते डासना से नोएडा जा सकेंगे.
  2. नोएडा से आने वाला ट्रैफिक गाजियाबाद की ओर उतरकर एनएच-09 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेगा.
  3. दुहाई की तरफ से पेरिफेरल डासन की तरफ ट्रैफिक नहीं आएगा. वह यातायात एएलटी चौराहे, मेरठ तिराहा नोएडा के माध्यम से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेगा.

हापुड़ से आने-जाने वाले लोग समझें ये ट्रैफिक प्लान

  1. पुराने बस स्टैंड की तरफ से आने वाला सारा ट्रैफिक आरडीसी फ्लाईओवर उतर से बाएं मुड़कर आरडीसी, हिंट चौराहा ऑल्ट सेंटर, इलेक्ट्रिसिटी हाउस, एनडीआरएफ होते हुए हापुड़ की ओर जा सकेगा.
  2. हापुड़, गोविंदपुरम की ओर से आने वाले यातायात (छोटे वाहन) इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और आयकर भवन से बाएं मुड़कर शास्त्री नगर रामलीला मैदान, पुराने बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे.
  3. बम्हेटा की ओर से आने वाले ट्रैफिक को डायमंड तिराहा से लालकुआ की ओर डायवर्ट किया जाएगा जो नेहरूनगर होते हुए शहर पहुंच सकेगा.
  4. राजनगर विस्तार चौराहे से आने वाला समस्त यातायात इलेक्ट्रिसिटी हाउस से आयकर भवन कमला नेहरू रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगा.



ईस्टर्न पेरिफेरल पर बागपत से आने वाले ट्रैफिक पर यह असर, दुहाई के पास पेरिफेरल से निकलना होगा बाहर

  1. मेरठ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पेरिफेरल पर नहीं चढ़ पाएगा, सारा ट्रैफिक एएलटी चौराहे मेरठ तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगा.
  2. बागपत की ओर से आने वाले सभी ट्रैफिक को दुहाई पेरिफेरल से डायवर्ट किया जाएगा. जो एएलटी चौराहे से होकर अपने गंतव्य तक जा सकेगा.
  3. दुहाई से पेरिफेरल पर कोई वाहन डासना की ओर नहीं जा सकेगा.



मेरठ से मोदीनगर आने वाले यातायात को लेकर यह योजना

  1. मेरठ की ओर से आने वाले सभी यातायात को परतापुर मेरठ (मेरठ-दिल्ली) एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट किया जाएगा.
  2. मेरठ की ओर से आने वाले बचे हुए ट्रैफिक को कादराबाद मोदिनपुर से हापुड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  3. गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले सभी ट्रैफिक को मुरादनगर गंगानहर से निवाड़ी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

लोनी के रास्ते दिल्ली से बागपत आने-जाने वालों के लिए मुख्य चीज लोनी बॉर्डर है

  1. लोनी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी ट्रैफिक को लोनी तिराहा, टीला मोड़, भोजपुरा होते हुए दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  2. दिल्ली की तरफ से आने वाला समस्त ट्रैफिक वाया महाराजपुर, सीमापुरी, तुलसी निकेतन से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें.


जाम की आशंका को देखते हुए उपरोक्त पूरा प्लान तैयार किया गया है. पुलिस के अतिरिक्त इंतजाम होंगे, इसके अलावा स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी, जो लोगों को संबंधित मार्ग की जानकारी देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details