नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने का एलान किया है. इसके कारण कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है, जिनके लिए प्लान तैयार किया गया है.
अगर आप 27 सितंबर यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश से दिल्ली जा रहे हैं तो इन रास्तों से न जाएं, क्योंकि कुछ रास्तों को किसानों के आंदोलन के कारण डायवर्ट किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से डासना से दुहाई के बीच ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को बंद रखा गया है. आइए जानते हैं, क्या है सोमवार का नया ट्रैफिक प्लान.
डासना पेरिफेरलसे आने-जाने वाले लोग समझें ये ट्रैफिक प्लान
- हापुड़ और गाजियाबाद से पेरिफेरल पर नहीं चढ़ पाएगा ट्रैफिक, वह अपने लक्ष्य के रास्ते डासना से नोएडा जा सकेंगे.
- नोएडा से आने वाला ट्रैफिक गाजियाबाद की ओर उतरकर एनएच-09 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेगा.
- दुहाई की तरफ से पेरिफेरल डासन की तरफ ट्रैफिक नहीं आएगा. वह यातायात एएलटी चौराहे, मेरठ तिराहा नोएडा के माध्यम से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेगा.
हापुड़ से आने-जाने वाले लोग समझें ये ट्रैफिक प्लान
- पुराने बस स्टैंड की तरफ से आने वाला सारा ट्रैफिक आरडीसी फ्लाईओवर उतर से बाएं मुड़कर आरडीसी, हिंट चौराहा ऑल्ट सेंटर, इलेक्ट्रिसिटी हाउस, एनडीआरएफ होते हुए हापुड़ की ओर जा सकेगा.
- हापुड़, गोविंदपुरम की ओर से आने वाले यातायात (छोटे वाहन) इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और आयकर भवन से बाएं मुड़कर शास्त्री नगर रामलीला मैदान, पुराने बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे.
- बम्हेटा की ओर से आने वाले ट्रैफिक को डायमंड तिराहा से लालकुआ की ओर डायवर्ट किया जाएगा जो नेहरूनगर होते हुए शहर पहुंच सकेगा.
- राजनगर विस्तार चौराहे से आने वाला समस्त यातायात इलेक्ट्रिसिटी हाउस से आयकर भवन कमला नेहरू रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेगा.