दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: व्यापारी कर रहे हैं घरेलू सामानों की कालाबाजारी - गाजियाबाद में घरेलू सामान की कीमतों में उछाल

यूपी में लगे वीकेंड कर्फ्यू के बाद बाजार घरेलू सामान और पान मसालों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. लोग संपूर्ण लॉकडाउन की आशंका के बीच बाजारों में आवश्यकता से अधिक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं.

traders in ghaziabad  corona new cases in ghaziabad  corona guidelines in ghaziabad  कोरोना के चलते यूपी में वीकेंड कर्फ्यू  गाजियाबाद में घरेलू सामान की कीमतों में उछाल  गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले
मुरादनगर में व्यापारी

By

Published : Apr 23, 2021, 3:13 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:29 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में लगे हफ्ते भर के लॉकडाउन के बाद बाजार घरेलू सामान और पान मसालों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

मुरादनगर में व्यापारी

वहीं दूसरी तरफ यूपी में लगे वीकेंड कर्फ्यू के बाद गाजियाबाद में कोरोना के तेजी से फैलने के कारण आने वाले दिनों में संपूर्ण लॉकडाउन भी लगने की चर्चा तेज है. ऐसे में लोग बाजारों में आवश्यकता से अधिक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह साफ कर दिया था कि सभी राज्य संपूर्ण लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 306 मौत, आज आए 26 हजार केस

3 से 4 दिनों से बाजार में महंगा है सामान

गाजियाबाद के कई इलाकों में घरेलू सामान के अलावा गुटखा, बीड़ी, तंबाकू भी ऊंचे दामों पर मिल रहा है. परचून की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह आज जब सामान लेने बाजार गए तो पाया कि कीमतों में 35 से 40% तक उछाल है.

वहीं मुरादनगर में जमकर सामानों की कालाबाजारी की जा रही है. उनका आरोप है कि तेल के टीन पर 200 से 250 रुपए, चीनी 100 रूपए तो बेसन सहित तमाम दालें 10 से 15 रूपए प्रति किलो महंगी बेची जा रही है.

घरेलू सामान की कीमतों में हुआ इजाफा

विनोद कुमार ने बताया कि घरेलू सामान के साथ गुटका, पान मसाला, तंबाकू की कीमतों को भी 20 से ₹30 प्रति पैकेट बढ़ा दिया गया है. जिसके कारण उनको बाजार से बिना सामान लिए खाली हाथ लौटना पड़ा हैं.जबकि व्यापारी इस महंगाई की वजह पीछे से समान ना आने और स्टॉक खत्म होने को बता रहे हैं.

वहीं रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार मोनू ने बताया कि बीते 4 से 5 दिनों से बाजार में गुटखा, पान मसाला की कीमते बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें :आम आदमी को छोड़िए, अगर हमें भी बेड की जरूरत पड़े तो आसानी से नहीं मिलेगी: HC

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details