नई दिल्ली/गाजियाबाद :कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में लगे हफ्ते भर के लॉकडाउन के बाद बाजार घरेलू सामान और पान मसालों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
वहीं दूसरी तरफ यूपी में लगे वीकेंड कर्फ्यू के बाद गाजियाबाद में कोरोना के तेजी से फैलने के कारण आने वाले दिनों में संपूर्ण लॉकडाउन भी लगने की चर्चा तेज है. ऐसे में लोग बाजारों में आवश्यकता से अधिक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह साफ कर दिया था कि सभी राज्य संपूर्ण लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 306 मौत, आज आए 26 हजार केस
3 से 4 दिनों से बाजार में महंगा है सामान
गाजियाबाद के कई इलाकों में घरेलू सामान के अलावा गुटखा, बीड़ी, तंबाकू भी ऊंचे दामों पर मिल रहा है. परचून की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह आज जब सामान लेने बाजार गए तो पाया कि कीमतों में 35 से 40% तक उछाल है.