नई दिल्ली/गाजियाबाद: चुनाव के साथ-साथ मतगणना को लेकर भी तैयारियां काफी जोरों पर की जा रही हैं. गाजियाबाद में 10 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद ईवीएम पेटियों को कड़ी सुरक्षा में गोविंदपुरम अनाज मंडी में रखा जाना है. इसके चलते अनाज मंडी के व्यापारियों को मंडी खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है. दो महीने के लिए प्रशासन द्वारा मंडी को अधिग्रहित करने के चलते व्यापारी नाराज है.
बता दें कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 मार्च तक मंडी में कार्य करने वाले व्यापारी अपना सामान नहीं रख पाएंगे. व्यापारियों का कहना है कि इससे व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वहीं डेली वेजेस पर काम करने वाले मजदूरों को भी काफी परेशानी होगी.
मंडी के किराना व्यापारी शिव कुमार ने बताया कि बीते 15 जनवरी को दो महीने यानी 15 मार्च तक दुकाने बंद रखने का आदेश आया है. उनका कहना है कि सरकार के इस फरमान के बाद व्यापारी वर्ग दो महीने तक क्या करेगा. इतने लंबे अंतराल में तो सारे ग्राहक भी टूट जाएंगे. वहीं दूसरी बड़ी समस्या सामान रखने की है, व्यापारियों को इसके लिए कोई दूसरी जगह तलाशनी पड़ रही है.