दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की अगुवाई में 3 बजे गाजीपुर बार्डर पहुंचेगा ट्रैक्टर मार्च - सहारनपुर से ट्रैक्टर मार्च हुआ शुरू

नए कृषि कानूनों (new agriculture laws) की वापसी और एमएसपी (MSP) पर गारंटी की मांग को लेकर किसान करीब 7 महीने से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर आंदोलन (farmer Protest) कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने कोरोना के प्रकोप से कम होने के बाद आंदोलन को धार देने के लिए ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) का ऐलान किया है. 24 जून को सहारनपुर से शुरू होकर ट्रैक्टर मार्च आज 3 बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा.

tractor-march-start-from-saharanpur-will-reach-ghazipur-border-at-3-pm
ट्रैक्टर मार्च

By

Published : Jun 25, 2021, 1:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) की अगुवाई में गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers protest) को 7 महीने पूरे होने जा रहे हैं. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता तमाम कवायद कर रहे हैं.

ट्रैक्टर मार्च

कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) की रफ्तार धीमी होने के बाद अनलॉक की शुरुआत हुई है और जिसके के बाद किसान आंदोलन भी अनलॉक (Protest also unlock) होता नजर आ रहा है. आंदोलन को तेज करने के लिए गुरुवार को सहारनपुर से ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) की शुरुआत हुई थी. ट्रैक्टर मार्च किसानों की राजधानी मुजफ्फरनगर से होते हुए आज (शुक्रवार) 3 बजे तक गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा.


गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकला ट्रैक्टर मार्च

किसान नेताओं के मुताबिक गुरुवार को सहारनपुर से ट्रैक्टर मार्च शुरू हुआ था. रास्ते में इस मार्च में मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) के ट्रैक्टर भी शामिल हुए. मुजफ्फरनगर होते हुए यह ट्रैक्टर मार्च मेरठ के सिवाया टोल पहुंचा. रात में ट्रैक्टर मार्च का पड़ाव सिवाया टोल पर रहा. शुक्रवार की सुबह 10 बजे ट्रैक्टर मार्च सिवाया टोल से गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) के लिए निकला है.

इसी को लेकर किसान नेताओं का कहना है कि ट्रैक्टर मार्च में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर से तकरीबन हजार ट्रैक्टर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे. ट्रैक्टर मार्च का मोदीनगर और मुरादनगर में स्वागत होगा. मोदीनगर (ModiNagar)- में मार्च तकरीबन एक घंटे के लिए रुकेगा. इस दौरान किसान जलपान करेंगे.

ये भी पढ़ें:-क्या किसान कर रहे एक और ट्रैक्टर मार्च की तैयारी? सुनिए क्या बोले राकेश टिकैत

आंदोलन को तेज करने की कवायद

एक तरफ किसान नेता गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को तेज करने की कवायद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ का आंदोलन को डिजिटली भी मजबूत करने की कवायद की जा रही है.

राकेश टिकैत लगातार ट्विटर (twitter) के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. टिकैत ने ट्वीट किया है, 'मोदी जी अब तो सड़के घर लगने लगी है और दिनचर्या भी उसी तरह से बन गयी है. किसान थकने वाले नहीं हैं. आप किसानों के प्रति नफरत छोड़कर किसानों को उनका हक दो.

राकेश टिकैट ट्वीट

ये भी पढ़ें:-फिर निकलेगी ट्रैक्टर यात्रा, आंदोलन को धार देने की तैयारी- राजवीर सिंह जादौन

स्वागत के लिए इकट्ठा होने शुरु हुए किसान

वहीं टैक्टर यात्रा का स्वागत करने के लिए जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील पर किसान पहुंचने शुरू हो गए हैं. मोदीनगर तहसील के अध्यक्ष वेदपाल मुखिया ने बताया कि कृषि कानून के बनने पर किसानों में रोष है. ऐसे में उनकी क्रांति यात्रा 24 जून को सहारनपुर से शुरू होकर 26 जून को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी.

गाजीपुर बार्डर पहुंचेगा ट्रैक्टर मार्च

ये भी पढ़ें:-राकेश टिकैत बोले- सरकार ने कृषि कानूनों से कॉरपोरेट्स को लूट का रास्ता दिया

जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में ट्रैक्टर यात्रा का स्वागत करने के लिए किसान खड़े हुए हैं. जिसमें तकरीबन 200 से 300 टैक्टर इकट्ठा होंगे. उन्होंने टैक्टर यात्रा में आ रहे किसानों के लिए खाने और पानी का भी इंतजाम किया है. इसके बाद सभी किसान इकट्ठा होकर गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच करेंगे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details