दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : कोरोना के कुल 58 केस, अब तक 31 मरीज हुए ठीक - ghaziabad corona testing

कोविड 19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. दिल्ली से गाजियाबाद के तमाम बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

total 58 cases of corona in Ghaziabad, so far 31 patients have recovered
गाजियाबाद : कोरोना के कुल 58 केस, अब तक 31 मरीज हुए ठीक

By

Published : Apr 27, 2020, 11:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 58 पहुंच गया है.

685 टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

सोमवार को गाजियाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जनपद में अब तक कुल 58 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ विभाग को आज 56 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं, जबकि अभी 685 टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी हैं. अब तक 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. गाजियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 है.

पार्क में भी तालाबंदी

कोविड 19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. दिल्ली से गाजियाबाद के तमाम बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा जनपद के तमाम पार्कों की तालाबंदी भी की गई है. इससे कि सुबह के समय लोग पार्क में एकत्रित ना हों और लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details