दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

टोरंटो में मारे गए गाजियाबाद के छात्र कार्तिक का हत्यारोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - toronto police arrested accused

कनाडा के टोरंटो में मारे गए 21 साल के भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम रिचर्ड है. उसकी उम्र 39 साल बताई गई है.

ghaziabad news
गाजियाबाद के छात्र कार्तिक

By

Published : Apr 13, 2022, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कनाडा के टोरंटो में मारे गए 21 साल के भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रिचर्ड है. उसकी उम्र 39 साल है. गाजियाबाद के रहने वाले छात्र कार्तिक की कनाडा के टोरंटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से परिवार काफी परेशान चल रहा है. बीती रात परिवार को टोरंटो से खबर आई कि कार्तिक की हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिवार का कहना है कि हमें यह जानना है कि कार्तिक की हत्या क्यों की गई. क्योंकि कार्तिक की हत्या करने वाला एक आतंकी बताया जा रहा है. उसके घर से कई अन्य हथियार बरामद किया गया है.

गाजियाबाद की राजेंद्र नगर इलाके का रहने वाला कार्तिक कनाडा में पढ़ाई करने गया था. चार दिन पहले मेट्रो स्टेशन के पास कार्तिक को गोली मार दी गई थी. इससे उसकी मौत हो गई थी. तब से उसका परिवार परेशान है. अभी तक कार्तिक का शव भारत नहीं आ पाया है. परिवार के कुछ लोगों को अब वीजा मिला है और वे कनाडा जा रहे हैं. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

गाजियाबाद के छात्र कार्तिक का कनाडा में हत्या

ये भी पढ़ें :लोनी में गोली चलाने का धमकी भरा वीडियो वायरल

इस बीच बीती रात कनाडा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कार्तिक की हत्या करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. परिवार और रिश्तेदारों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण भी टोरंटो पुलिस ने भारत में दिखाया था. इस दौरान सभी रिश्तेदार कार्तिक के घर पर ही मौजूद हैं. कार्तिक के पिता का कहना है कि जो आरोपी पकड़ा गया है, उसने एक अन्य व्यक्ति की भी हत्या की है. उनका कहना है कि उनकी जिंदगी का मकसद यही है कि अब टोरंटो जाकर कार्तिक के हत्यारे को उसके अंजाम तक पहुंचाकर कार्तिक को न्याय दिलवाना है. कार्तिक के पिता का कहना है कि पुलिस ने डेड बॉडी को मोर्चरी को सौंप दिया है. परिवार वहां जाकर आगे की प्रक्रिया करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details