दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मेट्रो की आस में वैशाली मेट्रो स्टेशन पहुंचे यात्री, 9 तारीख से चलेगी मेट्रो - Ghaziabad Vaishali

दिल्ली में सोमवार यानी आज से येलों लाइन पर मेट्रो शुरू हो गई है, वहीं गाजियाबाद में भी 9 सितंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है. लेकिन वैशाली मेट्रो स्टेशन पर कुछ लोग अधुरी जानकारी के कारण मेट्रो पकड़ने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें मायूसी के साथ वापस लौट कर आना पड़ा.

Today passengers reach Vaishali Metro station in the hope of metro
वैशाली मेट्रो स्टेशन

By

Published : Sep 7, 2020, 4:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में वैशाली मेट्रो स्टेशन पर सोमवार के दिन कुछ लोग मेट्रो पकड़ने के लिए पहुंच गए. लेकिन, उन्हें निराशा के साथ वापस लौटना पड़ा. इन लोगों को नहीं पता था कि मेट्रो की ब्लू लाइन सोमवार यानी आज से नहीं शुरू हो रही है. लोगों ने खुद माना कि वो पूरी जानकारी नहीं देख पाए थे, इसलिए मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए.

मेट्रो की आस में वैशाली मेट्रो स्टेशन पहुंचे यात्री


ब्लू लाइन और रेड लाइन के लिए इंतजार

दिल्ली में मेट्रो की येलो लाइन सोमवार यानी आज से शुरू होने के बाद अन्य इलाकों में लोगों का मेट्रो के लिए इंतजार और ज्यादा बढ़ गया है. लोगों का वैशाली मेट्रो स्टेशन पर आज पहुंचना, उनकी बेसब्री जाहिर करता है. आपको बता दें कि वैशाली से द्वारका यानी ब्लू लाइन पर मेट्रो 9 सितंबर से शुरू होगी. शहीद स्थल से रिठाला जाने वाली मेट्रो यानी रेड लाइन पर 10 सितंबर से मेट्रो के सफर का लोग लाभ उठा पाएंगे.



लाखों लोगों को होगा फायदा

गाजियाबाद से लाखों की संख्या में लोग गुड़गांव, फरीदाबाद और दिल्ली का सफर करते हैं. फिलहाल उन लोगों को रोड के जरिए अपने गंतव्य तो जाना पड़ रहा है. इस सफर में काफी ज्यादा वक्त लग रहा है. लेकिन मेट्रो का सफर उनकी राह काफी आसान कर देता है. एक बार फिर से यह सफर शुरू होगा, तो उनके लिए काफी राहत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details