दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: आज UP गेट पर होगी किसानों की महापंचायत - किसान आंदोलन न्यूज़

गाजियाबाद बॉर्डर यानी कि यूपी गेट पर बीते 5 दिनों से भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन जारी है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान यूपी गेट पर दिन-रात डटे हुए हैं.

today mahapanchayat of farmers will be held at UP gate in ghaziabad
किसान आंदोलन

By

Published : Dec 3, 2020, 3:54 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल रखा है. दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर यानी कि यूपी गेट पर बीते 5 दिनों से भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन जारी है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान यूपी गेट पर दिन-रात डटे हुए हैं.



यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत होगी

यूपी गेट पर किसानों के आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किया जा रहा है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक उनकी मांगों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. किसान अपने साथ राशन आदि भी लेकर आए हैं. आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए 3 दिसंबर को यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत होगी.


गुरुवार को यूपी गेट पर होने वाली किसानों की महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत संबोधित करेंगे. महापंचायत में यूनियन के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. कल यूपी गेट पर होने वाली महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details