नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना चल रहा है, आज जुम्मे का खास दिन है. जिसमें मुस्लिम लोग बड़ी तादाद में मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते उलेमाओं ने मुस्लिम समुदाय से घर पर नमाज अदा करने की अपील की है.
मुस्लिम समुदाय का रमजान उल मुबारक का पाक महीना आज मुस्लिम समुदाय के रमजान मुबारक में शुक्रवार का पहला खास दिन है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर नमाज अदा करते हैं, लेकिन लाॅकडाउन के चलते मस्जिदों में जाने पर पाबंदी है. इसीलिए आज जुम्मे के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील कर रहे हैं.
नियम और कानून का पालन करें
मुरादनगर के मुफ्ती मोहम्मद सगीर कासमी ने ईटीवी भारत पर आज लोगों से घर में ही नमाज अदा करने की अपील की है. मुफ्ती मोहम्मद सगीर कासमी का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने जो हमारी सुरक्षा के लिए नियम और कानून बनाए हैं.
सभी को उनका पालन करना चाहिए और आज जुम्मे की नमाज के मद्देनजर घर पर ही रह कर नमाज अदा करें क्योंकि मजबूरी में घर पर नमाज अदा करने पर भी मस्जिद में नमाज अदा करने जितना ही सवाब मिलता है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ध्यान
इसके साथ ही मुफ्ती सहाब ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर पर भी नमाज अदा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और रमजान के पूरे महीने का जिस तरीके से रमजान से पहले घर में नमाज अदा करके पालन करते आ रहे हैं. उसी तरीके से पूरे रमजान में घर पर नमाज अदा कर लाॅकडाउन का पालन कर खुद को कोरोना वायरस से बचाते रहें.