दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सजा से बचने के लिए पति ने की बेगुनाह मजदूर की हत्या, पत्नी बनी कातिल सुहाग की विधवा - बेगुनाह मजदूर की हत्या

गाजियाबाद पुलिस ने हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा करते हुए 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बेटी की हत्या के आरोपी पति को बचाने के लिए एक बेगुनाह को मौत के घाट उतारकर पत्नी बन गई विधवा, लेकिन एक चूक ने पुलिस का शक पुख्ता कर दिया.

To save the daughter's murderer husband from punishment, the wife became a widow after killing the laborer
बेटी के कातिल पति को सजा से बचाने के लिए पत्नी मजदूर की हत्या करके बन गई विधवा

By

Published : Dec 11, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने 20 नवंबर को लोनी इलाके के एक खाली प्लॉट में मिले अज्ञात शव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक महिला ने जिसे अपना पति बताया था. वास्तव में वह उसका पति नहीं बल्कि एक मजदूर था. जिसे महिला और उसके पति ने मिलकर मार डाला था. शव की शिनाख्त मजदूर के रूप में न हो, इसके लिए उन्होंने उसका चेहरा बिगाड़कर जला दिया था. इसके बाद पति को बचाने के लिए महिला ने शव की शिनाख्त अपने पति के तौर पर की थी. पुलिस ने गोपनीय तरीके से मामले की तफ्तीश करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

गाजियाबाद देहात के पुलिस अधीक्षक इरज राजा के मुताबिक शव एक दिहाड़ी मजदूर डोमन रविदास का था, जो किरावलनगर इलाके में रहता था. आरोपी महिला अनुपमा और उसके पति सुदेश ने मिलकर हत्या की साजिश रची और इसे अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि दरअसल आरोपी सुदेश ने साल 2018 में अपनी 13 साल की बेटी की हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में वह जेल भेज दिया गया था. कोरोना महामारी के दौरान वह परोल पर घर आया था. अब उसकी परोल की अवधि खत्म होने वाली थी. साथ ही उसे सजा होने का डर भी सता रहा था. इसीलिए सुदेश और उसकी पत्नी अनुपमा ने मिलकर एक खतरनाक साजिश रची.

बेटी के कातिल पति को सजा से बचाने के लिए पत्नी मजदूर की हत्या करके बन गई विधवा

इसे भी पढ़ें :पत्नी ही निकली रोहित शेखर की कातिल, बेवफाई बनी मौत की वजह

अगले दिन सुदेश ने एक मजदूर को घर में काम करने के लिए बुलाया जो उसकी कद-काठी का था. उससे काम कराने के बाद बहाने से उसको अपना कपड़ा पहनने को दे दिया. अगले दिन जब वह मजदूर दोबारा काम करने आया तो दोनों ने मिलकर उसे खूब शराब पिलाई. जब वह मजदूर नशे में धुत हो गया तो चारपाई के पाए से वार करके पत्नी अनुपमा और उसके पति सुदेश ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव की शिनाख्त न हो, इसके लिए उसका चेहरा बिगाड़कर आग से जला दिया. शव की जेब में सुदेश ने अपना आधार कार्ड जान-बूझकर रख दिया. ताकि शव की शिनाख्त सुदेश के रूप में की जाए. और इस तरह जब वह मृत घोषित हो जाएगा, तो वह बेटी की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा से बच जाएगा. हत्या के बाद देर रात सुदेश ने एक साइकिल पर शव को रखकर खाली प्लॉट में फेंक दिया. CCTV फुटेज में पुलिस ने आरोपी को शव ले जाते पहचाना.

इसे भी पढ़ें :शक ने ले ली पत्नी की जान, पति ने की गला घोंट कर हत्या

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करावलनगर इलाके में मृतक मजदूर डोमन रविदास के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों को शव की कद-काठी बताई गई, तो उन्होंने डोमन के होने का शक जताया. इस आधार पर पुलिस ने खुफिया तफ्तीश शुरू कर दी. इसी दौरान बीते दिन मुखबिर से खबर मिली कि हत्या का आरोपी सुदेश रात में अपनी पत्नी से मिलने घर आने वाला है. फिर क्या था, सादी वर्दी में पुलिस वाले तैनात कर दिए गए. जैसे ही सुदेश घर के करीब आता नजर आया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद हत्या में शामिल रही उसकी पत्नी को भी थाने लाया गया. दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों को साजिश और हत्या के संगीन मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details