दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद डीएम का अवैध शराब के खिलाफ अभियान, हर तहसील पर रहेगी नजर - अवैध शराब की रोकथाम

गाजियाबाद में अवैध शराब की रोकथाम और कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने अभियान छेड़ा है. इसके तहत तहसील के अंतर्गत उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अवैध शराब विरोधी दस्ते का गठन किया गया है.

anti-illegal liquor squad Ghaziabad DM
गाजियाबाद डीएम

By

Published : Jan 10, 2020, 8:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अवैध शराब और इसके कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने प्रत्येक तहसील के अंतर्गत उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अवैध शराब विरोधी दस्ते का गठन किया है. इस दस्ते में संबंधित क्षेत्र अधिकारी, पुलिस और आबकारी निरीक्षक सदस्य होंगे.

अवैध शराब विरोधी दस्ते का गठन

उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्र अधिकारी प्रति सप्ताह ग्राम चौकीदार और संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक करके अवैध शराब का धंधा करने वालों के बारे में जानकारी लेंगे. थाना प्रभारी और आबकारी निरीक्षक की ओर से क्या कार्रवाई की गई है, इसकी समीक्षा भी दोनों अधिकारियों की ओर से की जाएगी.

अवैध शराब की शिकायत है आम

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब के धंधों की शिकायत आम है. इन ग्रामों के ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार, थाना प्रभारी और आबकारी निरीक्षक की बैठक जिला आबकारी अधिकारी तत्काल आयोजित करेंगे. जिलाधिकारी की ओर से ऐसे कारोबारियों के खिलाफ नियमित छापेमारी करने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details