दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - molestation minor girl commits suicide

ग़ाज़ियाबाद में मनचले युवक के फोन करके बार-बार परेशान करने पर एक नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया. कविनगर इलाके में नाबालिग लड़की को राह चलते आरोपी परेशान किया करता था. अक्सर फोन करके भी वह उससे अनाप-शनाप बातें करता था. इसी से तंग आकर लड़की ने खुदकुशी कर ली.

tired-of-molestation-minor-girl-commits-suicide-case-filed-against-accused
tired-of-molestation-minor-girl-commits-suicide-case-filed-against-accused

By

Published : Mar 24, 2022, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में मनचले युवक के फोन करके बार-बार परेशान करने पर एक नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया. कविनगर इलाके में नाबालिग लड़की को राह चलते आरोपी परेशान किया करता था. अक्सर फोन करके भी वह उससे अनाप-शनाप बातें करता था. इसी से तंग आकर लड़की ने खुदकुशी कर ली. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

सुसाइड करने वाली पीड़ित युवती की उम्र 17 साल थी. जिसने घर में पंखे से लटककर बुधवार को अपनी जान दे दी. मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. देर शाम हुई इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक युवक लगातार उनकी बेटी को फोन करके परेशान कर रहा था. वह उसका रास्ता रोका करता था. जिससे परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. मृतक लड़की 11वीं क्लास में पढ़ रही थी.

छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसे भी पढ़ें :पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने छत से कूदकर दी जान, मौके से मिला सुसाइड नोट

आरोपी युवक बुलंदशहर का रहने वाला बताया जा रहा है. जाहिर है इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि मनचलों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उनकी वजह से युवतियों को इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details