नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं गाजियाबाद में इसके समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. बाइक सवार सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया.
गाजियाबाद: CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा, ट्रैफिक नियम का हुआ उल्लंघन - Ghaziabad NEWS
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गाजियाबाद में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों बाइक सवार लोग पहुंचे. हालांकि इस तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन भी देखने को मिला.
रामलीला मैदान से शुरू होगी यात्रा
बता दें कि ये तिरंगा यात्रा गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान से शुरू होगी. जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाएगी. इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. हालांकि यात्रा में शामिल होने जा रहे लोगों की वजह से लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा.
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन
हालांकि इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने जा रहे लोगों ने ट्रैफिक नियम का खुलेआम उल्लंघन किया. बाइक सवार किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगाया था. इसके अलावा शहर की सड़कों पर बेततरीब तरीके से गाड़ियां चलने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा .