नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस की वर्दी पर पिछले 24 घंटे में दो बड़े दाग लगे हैं. दो अलग-अलग मामलों में गाजियाबाद के तीन पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. पहला पुलिस लाइन में सीज वाहन से पार्ट चोरी करने का मामला है. यहां पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल कबाड़ियों की मिलीभगत से वाहन का पार्ट चोरी कर रहा था. दूसरा एसओजी के दो सिपाहियों पर अपहरण के आरोपी से अवैध रूप से पांच लाख रुपये की मांग करने का आरोप है. सिपाहियों ने धमकी दी थी कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए गए तो आरोपी पर रेप की धारा लगवा दी जाएगी.
यह मामला मसूरी इलाके का है. यहां पर कुछ दिन पहले एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में आरोपी एक रेल कर्मचारी है. रेल कर्मचारी को दो कॉन्स्टेबल पर धमकाने का आरोप है. दोनों कॉन्स्टेबल एसओजी में तैनात हैं. आरोपी रेल कर्मचारी को धमकी दी जा रही थी कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए गए तो उस पर रेप की धारा भी लगा दी जाएगी. इसी डर से रेल कर्मचारी ने जहर खाने की कोशिश की और मामला प्रकाश में आ गया.
पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में आने के बाद दोनों एसओजी के सिपाहियों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं. मसूरी पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों में से एक का नाम नाजिम है और दूसरे का नाम अरविंद बताया जा रहा है. दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.