नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके चिरंजीव विहार में बदमाशों ने कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये है पूरा मामला
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके चिरंजीव विहार में बदमाशों ने कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये है पूरा मामला
कारोबारी अमित सेठ अपनी गाड़ी फॉर्च्यूनर में बैठकर बाहर जा रहा था. घर से कुछ दूरी पर ही घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. जिसके चलते अमित सेठ की मौके पर ही मौत हो गई.
गौरतलब है कि जहां एक ओर गाजियाबाद पुलिस एक के बाद एक एनकाउंटर कर वाहवाही बटोर रही है, तो वहीं इस घटना ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड में पुलिस के ऊपर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.