दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक्शन में गाजियाबाद पुलिस, 14 घंटे में किए तीन एनकाउंटर - 14 घंटे में तीन एनकाउंटर

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है. गाजियाबाद पुलिस ने पिछले 14 घंटे में तीन एनकाउंटर कर चुकी है.

Police action against criminals
15 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2022, 10:41 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बीते 14 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर हुआ है, जिसमें पुलिस की गोली बदमाश को लगी है. बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी पर 23 मुकदमे दर्ज हैं. पॉश इलाके में एनकाउंटर हुआ है. पकड़े गए बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड का है. जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार को आते देख उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. लेकिन पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश घायल हो गया. बदमाश का नाम मनोज है. जो गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. उस पर 23 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और हरियाणा की पुलिस भी आरोपी को तलाश कर रही थी.

15 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

पिछले 14 घंटे में गाजियाबाद में यह तीसरा एनकाउंटर हुआ है. एक के बाद एक ताबड़तोड़ एनकाउंटर से पुलिस की कोशिश है कि वह बदमाशों में खौफ पैदा करें. क्योंकि गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते आम लोगों में दहशत बढ़ती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा. बदमाशों पर पुलिस का एक्शन ऐसे ही जारी रहेगा. पिछले 14 घंटे में 3 एनकाउंटर जो हुए हैं. तीनों में बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. इससे साफ है कि पुलिस बदमाशों पर फिर से ताबड़तोड़ ऑपरेशन लंगड़ा की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details