नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते कई महीनों से जिला गाजियाबाद लगातार प्रदूषण से जूझ रहा है. जिसको कम करने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे है. वहीं प्रदूषण को कम करने के लिए सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. 28 फरवरी को शाम 5:00 बजे माननीय सांसद और केंद्रीय मंत्री रिटायर जनरल वीके सिंह शाम 5:00 बजे दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ करेंगे.
फ्लावर शो का आयोजन
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और हॉर्टिकल्चर एंड फ्लोरीकल्चर सोसायटी के सहयोग से तीन दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लगभग देसी और विदेशी फूलों की ढाई हजार प्रजातियां प्रदर्शित की जाएंगी.