दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रेमेडिसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही है कि मोटा मुनाफा कमाने के लिए कालाबाजारी करने वाले लगातार जीवन रक्षक दवाइयों, ऑक्सीजन और इंजेक्शन का स्टॉक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

three arrested in remdesivir injections black marketing in ghaziabad
रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2021, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 70 रेमेडेसीवर इंजेक्शन के अलावा अन्य जीवन रक्षक इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आरोपियों से 36 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

मोटा मुनाफा कमाने के लिए आपदा में गलत अवसर

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही है कि मोटा मुनाफा कमाने के लिए कालाबाजारी करने वाले लगातार जीवन रक्षक दवाइयों, ऑक्सीजन और इंजेक्शन का स्टॉक कर रहे हैं. जिन्हें चोरी छिपे मोटे दाम मजबूर लोगों से मिल रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है. साथ ही कुछ मोबाइल फोन पकड़े गये हैं, जिसमें दर्जनों वाट्सऐप कॉल और मैसेज मिले हैं. आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ही कालाबाजारी का कार्य कर रहे थे.

2 दिन पहले पकड़े थे ऑक्सीजन के आरोपी

बता दें बीते 2 दिन पहले गाजियाबाद पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी पकड़ा था. जिनसे भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए थे. इस समय जीवन रक्षक देने वाली यह सभी चीजें स्टॉक करके ऐसे आरोपी देश को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोग मजबूरी के चलते दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. लेकिन ऐसे आरोप सिर्फ लालच के चलते मजबूर लोगों को शिकार बना रहे हैं. पुलिस का दावा है कि अगर इस गैंग के कुछ अन्य लोग भी इस मामले में शामिल हैं, तो उनकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details