नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर इलाके में स्कूल संचालक दिशांत त्यागी पर उनके स्कूल के बाहर हमला हुआ था. बदमाश गाड़ी में आए और उनके पास हथियार भी थे. मारपीट की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
गाजियाबाद: स्कूल संचालक पर हमला करने वाले गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी वारदात - Ghaizabad crime news
मुरादनगर इलाके में स्कूल संचालक दिशांत त्यागी पर उनके स्कूल के बाहर हमला हुआ था. बदमाश गाड़ी में आए और उनके पास हथियार भी थे. मारपीट की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
बताया जा रहा है कि दिशांत त्यागी और इन आरोपियों के बीच रुपये की लेनदेन का विवाद चल रहा है. जिसके चलते ये हमला किया गया था. आरोपियों की गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है.
बाकी आरोपियों की तलाश जारी
पीड़ित दिशांत त्यागी ने बताया है कि मामले में कई आरोपी शामिल थे. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि, आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि दिशांत त्यागी ने कुछ रुपये लिए हुए थे. जिन्हें वो नहीं चुका रहे थे. इस बात के लिए पहले दिशांत त्यागी को धमकी भी दी गई थी. लेकिन जब रुपये नहीं चुकाए गए तो मारपीट पर आरोपी अमादा हो गए.
वीडियो में दिखाई दिया था कि एक आरोपी के हाथ में तमंचे जैसा कुछ है. ऐसा माना जा रहा है कि दिशांत त्यागी की हत्या भी इस मामले में हो सकती थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि सिर्फ डराने धमकाने की नियत से ही हमला किया गया था. लेकिन मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
बेटी भी हुई घायल
हमले के दौरान चीख-पुकार मच गई और दिशांत त्यागी की बेटी भी मौके के पास ही मौजूद थी. जो बचाने के लिए अपने पिता की तरफ दौड़ी थी और उसी दौरान उसकी उंगली में चोट लग गई थी. बेटी और दिशांत त्यागी को प्राथमिक उपचार दिया गया है. दिशांत त्यागी के सीने में दर्द होने के चलते उन्हें अस्पताल में भी एडमिट करना पड़ा था. हालांकि दिशांत त्यागी का कहना है कि लेन-देन से जुड़ा ये मामला कानूनी प्रक्रिया में चल रहा है और उन पर अनैतिक दबाव बनाकर मारपीट करके वसूली की कोशिश की जा रही है.