दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : घरों में बनाए जा रहे थे भारी मात्रा में अवैध हथियार, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके के एक घर में बन रहे अवैध हथियार की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यहां से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. कुछ समय पहले मुरादनगर के पास भी अवैध हथियार की फैक्ट्री का खुलासा हुआ था और सरगना पकड़ा गया था जो मेरठ का रहनेवाला था.

गाजियाबाद में अवैध हथियार बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद में अवैध हथियार बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2022, 7:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद. गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके के कुछ घरों में चल रहे अवैध हथियार बनाने के काम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपियों को पकड़ा है और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. इनमें हथियार बनाने का सामान भी शामिल है. आरोपी घरों में हथियार बनाकर मेरठ से लेकर दिल्ली तक सप्लाई करते थे.

पुलिस को यह जानकरी मिली कि कुछ घरों में हथियार बनाए जा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस ने मिलकर कुछ घरों पर छापेमारी की. घरों में ही तमंचे बनाने का सामान तैयार किया जा रहा था. सामान को असेंबल करके तमंचा में तब्दील करने के लिए जंगल में ले जाया जाता था और वहां पर असेंबल करके उसकी सप्लाई मेरठ से लेकर दिल्ली में की जाती थी. 29 बने हुए हथियार और इसके अलावा अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है.

गाजियाबाद में अवैध हथियार बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंःथाने में सिपाही ने फांसी लगाकर दे दी जान, मिला सुसाइड नोट


कुछ समय पहले भी मुरादनगर के पास अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. जिसका सरगना मेरठ का था. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद कई और नाम सामने आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details