नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रहने वाले मोटर पंप कारोबारी को शादी के इनविटेशन कार्ड में धमकी भरा लेटर भेजा गया है. प्रताप विहार इलाके में रहने वाले कारोबारी हरकेश लूथरा को ये शादी का कार्ड अज्ञात व्यक्ति ने घर पर पहुंचाया. कार्ड खोलते ही पूरा परिवार डर गया. कार्ड के भीतर एक लेटर था,जिसमें लिखा है कि हरकेश 20 दिन के अंदर अपना दिल्ली का कारोबार बंद करके चले जाएं, नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. हरकेश का कहना है कि जिस व्यक्ति की शादी का कार्ड मिला है,वो उसे भी नहीं जानते हैं.
हरकेश का दिल्ली के अजमेरी गेट इलाके में मोटर पंप का कारोबार है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. लेटर को पढ़कर ऐसा लगता है, जैसे यह मामला उनके कारोबार से जुड़ा हुआ है. शायद उनका कारोबार बंद करवाने के लिए किसी प्रतिद्वंदी ने इस लेटर को भिजवाया है. या फिर कोई ऐसा व्यक्ति हरकेश का काम बंद करवाना चाहता है, जो उनके कारोबार को लेकर उनसे जलता है.