दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जानें, आखिर क्यों, शादी के एक निमंत्रण से दहशत में है कारोबारी का परिवार - गाजियाबाद में क्राइम की वारदातें

गाजियाबाद में क्राइम की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें एक मोटर कारोबारी को शादी के कार्ड में धमकी भरा पत्र भेजा गया है. फिलहाल पीड़ित ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.

threatening letter in wedding invitation card sent to ghaziabad motor pump bussinessman
मोटर पंप कारोबारी को धमकी

By

Published : May 6, 2021, 11:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रहने वाले मोटर पंप कारोबारी को शादी के इनविटेशन कार्ड में धमकी भरा लेटर भेजा गया है. प्रताप विहार इलाके में रहने वाले कारोबारी हरकेश लूथरा को ये शादी का कार्ड अज्ञात व्यक्ति ने घर पर पहुंचाया. कार्ड खोलते ही पूरा परिवार डर गया. कार्ड के भीतर एक लेटर था,जिसमें लिखा है कि हरकेश 20 दिन के अंदर अपना दिल्ली का कारोबार बंद करके चले जाएं, नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. हरकेश का कहना है कि जिस व्यक्ति की शादी का कार्ड मिला है,वो उसे भी नहीं जानते हैं.

मोटर पंप कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेजा
दिल्ली में है मोटर पंप का कारोबार

हरकेश का दिल्ली के अजमेरी गेट इलाके में मोटर पंप का कारोबार है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. लेटर को पढ़कर ऐसा लगता है, जैसे यह मामला उनके कारोबार से जुड़ा हुआ है. शायद उनका कारोबार बंद करवाने के लिए किसी प्रतिद्वंदी ने इस लेटर को भिजवाया है. या फिर कोई ऐसा व्यक्ति हरकेश का काम बंद करवाना चाहता है, जो उनके कारोबार को लेकर उनसे जलता है.

शादी का निमंत्रण

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: इस्तेमाल हुए ग्लव्स को नए डिब्बों में पैक कर करते थे सप्लाई, पुलिस ने 3 को दबोचा


हत्या के 15 लाख, भगाने के 8 लाख

लेटर में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि हरकेश की हत्या के लिए सुपारी दी जा रही है. अगर वह हरकेश की हत्या कर देगा, तो उसे 15 लाख रुपये मिलेंगे और अगर हरकेश को दिल्ली से भगा देगा, तो यह सौदा 8 लाख का है. लेटर मिलने के बाद पूरा परिवार काफी ज्यादा डर के साये में है.

शादी का निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details