नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद की पॉश सोसाइटी में कार पार्किंग को लेकर जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लोहे की रॉड से जमकर पीटा. पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राजनगर एक्सटेंशन इलाके की एक पॉश कॉलोनी में बीती रात पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर यह विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि फ्लैट के किराएदार ने दूसरे ऑनर की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर दी थी. इसी को लेकर मारपीट की गई है. मारपीट के दौरान आरोपी ने भद्दी-भद्दी गालियां भी बकी हैं. काफी देर बाद लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ. इस दौरान पॉश सोसाइटी के सेक्यूरिटी गार्ड्स मूक दर्शक बने रहे.