नई दिल्ली/गाजियाबाद: रामलीला मैदान में हजारों प्रवासी श्रमिक 3 श्रमिक विशेष गाड़ियों के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. मजदूरों की भीड़ को जनसैलाब कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा.
गाजियाबाद: घर जाने के लिए उमड़ा मजदूरों का जनसैलाब, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नज़र आईं. यहां श्रमिक ट्रेन के लिए वेरिफिकेशन करवाने के लिए हजारों की संख्या में मजदूर एक साथ रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए हैं.
घंटाघर के पास मौजूद रामलीला मैदान में मजदूरों की बेतहाशा भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी लोगों को ट्रेन या बस के जरिए घर भेजे जाने का भरोसा प्रशासन द्वारा दिया गया था. जिसके बाद भीड़ बढ़ने लगा और ये इतनी बढ़ गई कि लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते दिखे. प्रशासन भीड़ को संभालने की नाकाम कोशिश करता दिखा.
यहां से आज शाम तीन श्रमिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों और बिहार के लिए रवाना होनी