दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्रैक्टर लेकर हजारों की संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं किसान

आज दोपहर तीन बजे किसान सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ बिजनौर से मेरठ होते हुए गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. ट्रैक्टर यात्रा के दौरान किसान नेता लगातार फेसबुक लाइव कर रहे हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं किसान
Ghazipur border with tractor

By

Published : Jul 25, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आज दोपहर तीन बजे किसान सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ बिजनौर से मेरठ होते हुए गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. ट्रैक्टर यात्रा के दौरान किसान नेता लगातार फेसबुक लाइव कर रहे हैं. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि संसद के पास जंतर-मंतर पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान सभी ट्रैक्टरों को तैयार रखा जाएगा.

किसानों के संसद के पास किसान संसद का आज चौथा दिन है. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर भी हलचल लगातार तेज हो रही है. इसी कड़ी में आह्वान किया गया था कि बिजनौर से भारी संख्या में ट्रैक्टर आएंगे. जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ही ट्रैक्टर जुड़ेंगे. इन किसानों की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत कर रहे हैं. गौरव टिकैत ने सुबह से फेसबुक लाइव देना शुरू किया है. जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ बढ़ते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान राकेश टिकैत का वह ऑडियो भी किसानों को सुनाया जा रहा है जिसमें उन्होंने 26 जनवरी से पहले कहा था कि अगर दिल्ली जाने से पहले किसी ने रोका तो उसके बक्कल उतार देंगे.

गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं किसान

ये भी पढ़ें:संसद घेराव की योजना नहीं, जंतर-मंतर पर लगेगी किसान संसद : BKU

राकेश टिकैत ने यह कहा था कि सभी किसान अपने ट्रैक्टरों में तेल भरवा कर रखें. ट्रैक्टरों को पूरी तरह से तैयार रखा जाए. इसी के चलते दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. हालांकि राकेश टिकैत ने कहा है कि ट्रैक्टरों का दिल्ली जाने का कोई प्लान नहीं है. सिर्फ संसद के पास जंतर मंतर पर मानसून सत्र चलने तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. जिसमें रोजाना 200 किसान शामिल होंगे.गौरव टिकैत के फेसबुक लाइव से लिया गया वीडियो जो बिजनौर से मेरठ आते समय ट्रैक्टर का है. इसमें ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि दिल्ली जाने से रोका तो बक्कल उतार देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details