नई दिल्ली: सनातन धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग का यह पांचवा महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है. आज सावन का तीसरा सोमवार है. 18 जुलाई को पहला और 25 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार था. हिंदू धर्म में सावन के सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत करने वालों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाए तो वह अत्यंत प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित सभी कामनाओं की पूर्ति होती है.
आज सावन के तीसरे सोमवार के साथ ही विनायक चतुर्थी का खास संयोग बन रहा है. दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी के मुताबिक आज विनायक चतुर्थी, शिव योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. भगवान शिव के साथ इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ मिलेगा. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा और व्रत रखने से सभी बाधाएं टल जाती हैं और जीवन सुखमय हो जाता है.