दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बैंड, बाजा और बारात पर पुलिस के साथ तीसरी आंख की नजर - गाजियाबाद में लोगों पर नजर रखने के लिए बैंकट हॉलों ने लगाए सीसीटीवी

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. सरकार के नए कोविड दिशा-निर्देशों के अनुसार शादियों के लिए व्यवस्था की जा रही है. गाजियाबाद में सामुदायिक केंद्र और बैंकट हॉल में लोगों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं. सुनिश्चित किया जा रहा है कि शादी में 100 से अधिक लोग एकत्रित ना हो पाएं.

banquit hall gear up for marriage
शादी के लिए तैयार बारातघर

By

Published : Nov 25, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. सरकार के नए कोविड दिशा-निर्देशों के अनुसार शादियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। गाजियाबाद में सामुदायिक केंद्र और बैंकट हॉल में लोगों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं। सुनिश्चित किया जा रहा है कि शादी में 100 से अधिक लोग एकत्रित ना हो पाएं। ऐसे में कहा जा सकता है कि बैंड, बाजा और बारात पर पुलिस के अलावा तीसरी आंख की भी नजर रहेगी.

बैंड, बाजा और बारात पर पुलिस के साथ तीसरे आंख की नजर

एंट्री गेट पर सीसीटीवी से काउंटिंग

एंट्री गेट पर शादि में आने वाले लोगों की गिनती के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं. लोगों की संख्या 100 होते ही एंट्री बंद कर दी जाएगी। अग्रसेन भवन के संचालक का कहना है कि वर-वधु पक्ष के सभी लोगों को मिलाकर 100 से ज्यादा लोगों के आने के बाद एंट्री बंद कर दी गई है। बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी. 100 लोगों में हलवाई और उसका स्टाफ भी शामिल माना जाएगा।वहीं, बेटी की शादी के लिए पहुंचे दुष्यंत कुमार का कहना है कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए 100 से कम मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है.

शाम के समय सड़क पर हो सकती है भीड़

शादियों की वजह से शाम के समय सड़कों पर भीड़ हो सकती है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि, लोगों में कुछ दिन पहले आए 100 मेहमान वाले फैसले के बाद थोड़ी निराशा है. साथ ही जागरूक भी हैं. उनका मानना है कि देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से सभी को चिंतित होना चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details