गाजियाबाद: एक ही रात में कई वाहनों को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV में कैद वारदात - गाजियाबाद क्राइम न्यूज़
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में एक ही रात में चोरों ने दो बाइक पर हाथ साफ कर दिया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में चोरों को आसानी से बाइक ले जाते हुए देखा जा सकता है.
CCTV में कैद वारदात
नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटेगाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में एक ही रात में चोरों ने दो बाइक पर हाथ साफ कर दिया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में चोरों को आसानी से बाइक ले जाते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा इलाके में खड़ी दो अन्य बाइक को भी चोरी करने की कोशिश की गई. लेकिन उसमें चोर नाकामयाब साबित हुए, मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में वाहन चोरी
लगातार सर्दी के दिनों में वारदातें बढ़ती जा रही है, मुख्य रूप से सर्दी के मौसम में बदमाश रात को होने वाले कोहरे और सुनसान जगह का ज्यादा फायदा उठा रहे हैं. घरों के बाहर खड़े हुए वाहनों पर चोरों की सीधे नजर है. सीसीटीवी का भी उन्हें डर नहीं है. इसके अलावा पुलिस की गश्त कहां है यह सवाल जरूर खड़ा होता है. हमेशा की तरह वाहन चोरों को पकड़ने का दावा करने वाली पुलिस पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.
लोगों में दहशत का माहौल
हाल यह है कि बढ़ती वारदातों के चलते लोग अपने घरों और बाहर वाहन खड़े करने से डरने लगे हैं.