नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी में एक दुकान पर 50 हजार की कीमत का एलईडी टीवी केवल 3 हजार रुपये में मिल रहा था. वहीं 15 हजार की कीमत वाला एलईडी सिर्फ पंद्रह सौ रुपयो में मिल रहा था. महंगी एलईडी को इतने सस्ते दामों में मिलने पर आप को हैरान हो गये होंगे. आइए जानते है क्या है पूरा माजरा...
गाजियाबाद: चोरों ने महंगे एलईडी टीवी की लगाई सेल, अरेस्ट
लोनी के ट्रोनिका सिटी में चोरों ने एक गोदाम में चोरी किए गए एलईडी टीवी बेचने के लिए सेल लगाई थी. इस सेल में वो महंगे एलईडी टीवी बहुत सस्ते दामों पर बेच रहे थे. इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई.
चोरों ने खोली थी दुकान
जी नहीं ये किसी सस्ती एलईडी की सेल नहीं लगी थी. बल्कि लोनी के ट्रोनिका सिटी में चोरों ने एक गोदाम में चोरी के एलईडी टीवी बेचने के लिए सेल लगाई थी. मगर पुलिस को सूचना मिल गई.
पुलिस ने मौके पर जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से दर्जन भर से ज्यादा एलईडी टीवी बरामद किए गए हैं. लोगों के घरों से एलईडी टीवी चुराकर ये चोर उन्हें सस्ते दामों में बेच दिया करते थे. इसके बाद चोर चुराए गए माल की सेल भी लगाया करते थे.
रिटेल विक्रेताओं से भी था संपर्क
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एक नया फार्मूला भी अपनाया था. आरोपी रिटेल दुकानदारों से संपर्क कर रहे थे और उनको सस्ते में एलईडी टीवी देने की बात कर रहे थे. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि क्या किसी रिटेल दुकानदार ने इनसे चोरी का टीवी खरीदा या नहीं.