दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: राजनीतिक पार्टी के कार्यालय से जनरेटर ले उड़े चोर - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अटोर गांव से सामने आया है. यहां पर एक राजनीतिक पार्टी के निर्माणाधीन कार्यालय में रखे जनरेटर को चोर, चुराकर ले गए.

Thieves have stolen a generator
राजनीतिक पार्टी के कार्यालय से जनरेटर ले उड़े चोर

By

Published : Jun 10, 2020, 1:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अटोर गांव से सामने आया है. यहां पर एक राजनीतिक पार्टी के निर्माणाधीन कार्यालय में रखे जनरेटर को चोर, चुराकर ले गए.

राजनीतिक पार्टी के कार्यालय से जनरेटर ले उड़े चोर

मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कल भी गाजियाबाद में शराब की दुकान से 35 पेटी शराब चोरी किए जाने का मामला सामने आया था.


बन रहा है पार्टी का कार्यालय

भारतीय संगठित पार्टी नाम की स्थानीय पार्टी यहां पर अपना कार्यालय बना रही है, जिसमें निर्माण कार्य कुछ दिन पहले ही आगे बढ़ना शुरू हुआ है. इसके लिए एक जनरेटर रखा गया था. उसी जनरेटर को चोरी कर लिया गया.

जनरेटर रूम का ताला भी तोड़ा गया. रात के समय निर्माणाधीन साइट पर सुपरवाइजर भी होता है, लेकिन उसे इसकी कानों-कान भनक नहीं लग पाई. चोरों ने काफी शातिर तरीके से जनरेटर चोरी करने का काम किया है. मामले की शिकायत लिखित में पुलिस को दे दी गई है.


बढ़ती चोरियों पर उठे सवाल

कल विवेकानंद नगर में शराब की दुकान के पिछले दरवाजे से चोर दाखिल हुए और 35 पेटी शराब लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि पुलिस की काफी ज्यादा निगरानी के बावजूद चोरी की घटनाएं कैसे हो रही हैं. लॉकडाउन में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को चोर लगातार चुनौती दे रहे हैं, और पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details