नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर से कार चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. कार चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. दरअसल, मोदीनगर इलाके में चोरों ने सैंटरो गाड़ी चोरी कर ली. इस गाड़ी को चोरी करने के लिए चोर उसी गाड़ी से आए थे,जो करीब एक महीने पहले इसी इलाके से चोरी की गई थी. दोनों गाड़ियों के मालिक एक दूसरे के परिचित हैं.
बदमाशों ने की दूसरी कार चोरी ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: बिना इजाजत पानी पीया नाबालिग, दबंग ने कर दी पिटाई! गिरफ्तार
गाजियाबाद में एक महीने में कार चोरी की यह दूसरी वारदात है. इसके बावजूद पुलिस के पास गाड़ियों का कोई सुराग नहीं है. बदमाशों के करदात अंजाम देने के तरीके से साफ है कि वे योजना बनाकर करदात अंजाम दे रहे हैं. सवाल ये है कि करीब एक महीने पहले चोरी हुई गाड़ी अभी भी उसी इलाके में घूम रही है और पुलिस को चोरों और गाड़ी की भनक तक नहीं लगती है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: मच्छर भगाने की अगरबत्ती ने ली बुजुर्ग की जान, आग लगने से दम घुटा
घरों के बाहर खड़ी कई बाइक चोरी
वहीं, पुलिस हर बार दावा करती है कि इन मामलों में कार्रवाई की जा रही है. कई आरोपी भी पकड़े जाते हैं, लेकिन फिर भी वारदातें कम नहीं हो पाती हैं. देखना ये होगा कि पुलिस आरोपियों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है. इससे पहले घरों के बाहर खड़ी कई बाइक चोरी किये जाने का मामला भी सामने आ चुका है.