नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में अब चोर बच्चों की साइकिल भी चोरी करने लग गया है. ताजा मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार का है. यहां पर राधेश्याम हलवाई वाली गली में दिनदहाड़े चोर ने साइकिल चोरी कर ली. साइकिल घर के बाहर खड़ी की थी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. बच्ची ने चोर को देख तो लिया मगर जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक चोर साइकिल के साथ फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर पहले आसपास घूमता हुआ नजर आता है. इसके बाद वह साइकिल की तरफ देखता है और मौका मिलते ही साइकिल को लेकर फरार हो जाता है. सीसीटीवी वीडियो में यह दिखाई देता है कि एक बच्ची सामने से आ रही होती है, जो चोर को साइकिल ले जाते हुए देखती है. लेकिन वह कुछ समझ नहीं पाती है. बच्ची भागकर घर के अंदर जाकर परिवार वालों को बताती है कि साइकिल लेकर कोई व्यक्ति चला गया है.