दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फूड सप्लीमेंट स्टोर में चोरों ने बोला धावा, ले उड़े 23 लाख का माल - Theft news in food supplement store news

गाजियाबाद में शातिर चोरों ने फूड सप्लीमेंट स्टोर में 23 लाख का माल चुरा लिया.जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के डीवीआर को उखाड़ ले गया.वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.पुलिस कह रही है जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा.

etv bharat
फूड सप्लीमेंट स्टोर

By

Published : Dec 11, 2019, 5:34 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी सटे हुए जिलें में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि वह आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली में चोरों ने फूड सप्लीमेंट स्टोर से 23 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया है.

गाजियाबाद में शातिर चोरों ने फूड सप्लीमेंट स्टोर में 23 लाख का माल चुरा लिया.



गैस कटर से शटर काट की चोरी की वारदात
दिल्ली में रहने वाले विनोद कुमार शुक्ला का इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-4 में फूड सप्लीमेंट स्टोर है. विनोद रोजाना की तरह अपने स्टोर को बंद कर घर चले गए थे. अगले दिन पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके स्टोर में चोरी हो गयी है. वह स्टोर पर पहुंचे तो देखा कि गैस कटर से शटर काट कर स्टोर में चोरी की गई थी. स्टोर के भीतर से लगभग सारा सामान गायब था.


सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ ले गए चोर

विनोद कुमार शुक्ला का कहना है कि चोर उनके स्टोर में रखा करीब 23 लाख रुपए का सभी माल चुरा लिया. आश्चर्य की बात यह है कि वहां पर लगे सभी सीसीटीवी के डीवीआर को भी उखाड़ कर चोर अपने साथ ले गए. उन्होंने चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

पुलिस का जल्द चोरों को पकड़ने का दावा

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टोर में छानबीन की और घटना की जानकारी ली. साथ ही आसपास के दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला. पुलिस फ़ूड सप्लीमेंट बेचने वाले अन्य स्थानों पर भी नजर रखते हुए जल्द चोरों के पकड़ने के दावे कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details