नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी सटे हुए जिलें में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि वह आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली में चोरों ने फूड सप्लीमेंट स्टोर से 23 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया है.
गैस कटर से शटर काट की चोरी की वारदात
दिल्ली में रहने वाले विनोद कुमार शुक्ला का इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-4 में फूड सप्लीमेंट स्टोर है. विनोद रोजाना की तरह अपने स्टोर को बंद कर घर चले गए थे. अगले दिन पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके स्टोर में चोरी हो गयी है. वह स्टोर पर पहुंचे तो देखा कि गैस कटर से शटर काट कर स्टोर में चोरी की गई थी. स्टोर के भीतर से लगभग सारा सामान गायब था.