दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मंदिर में घुसा, हाथ जोड़े और दान पात्र ले फरार हो गया चोर, देखें वीडियो

गाजियाबाद के मुरादनगर में छोटा हरिद्वार मंदिर में सोमवार रात चोरी की वारदात हुई, जहां मास्क पहनकर मंदिर में घुसा चोर भगवान को नमन कर दानपात्र लेकर फरार हो गया. घटना के सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक, चोर मंदिर में जाकर भगवान को नमन कर दानपात्र उठाता है. वहीं बाइक पर कुछ अन्य लड़के चोर का मंदिर के बाहर इंतजार भी करते हुए देखे गए.

donation box stolen from ghaziabad  temple stolen incident in ghaziabad  गाजियाबाद के मंदिर में चोर घुसे  छोटा हरिद्वार मंदिर से दानपात्र चोरी  मंदिर में घुसा चोर  crime incidents in ghaziabad
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

By

Published : Mar 2, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार मंदिर में सोमवार रात चोरी की एक अजीबोगरीब वारदात हुई, जहां मास्क पहनकर मंदिर में घुसे चोर ने भगवान को नमन कर दानपात्र उड़ा लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक, चोर मंदिर में जाकर पहले भगवान को नमन करता है. फिर दानपात्र लेकर फरार हो जाता है. वहीं दूसरे सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर कुछ अन्य लड़के भी जाते हुए दिखाई दे रहे है.

ये भी पढ़ें :NCR वालों को राहत, दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रूट बहाल

बताया जा रहा है कि दानपात्र में हजारों रुपये की नकदी थी. मंदिर के महंत के मुताबिक, दानपात्र में कुल कितनी नकदी थी, इसका आकलन नहीं किया जा सकता क्योंकि दानपात्र में इकट्ठा होने वाला दान एक बार में ही बाहर निकाला जाता है. उन्होंने कहा कि मंदिर के बाहर बाइक पर इंतजार कर रहे चोर के कुछ साथी भी थे.

चोरों के निशाने पर है मंदिर

पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इसी छोटा हरिद्वार मंदिर में पहले भी चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन आज तक पुलिस ने चोरी के मामले में किसी चोर को नहीं पकड़ा.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः नगर निगम के डंपर में आया करंट, हादसे में निगम कर्मी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details