नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शराब की दुकान से शराब चोरी करने का मामला सामने आया है. मामला विवेकानंद नगर इलाके का है. शराब की दुकान में रखे बिक्री के रुपये भी चोरी करने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि शराब की दुकान के पिछले हिस्से से चोर दुकान में दाखिल हुए और यहां से करीब 35 पेटी शराब की बोतलें चोरी करके ले गए. इस घटना के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
गाजियाबाद: चोरों के निशाने पर शराब की दुकानें, 35 पेटी माल ले उड़े चोर - wine loot
गाजियाबाद के विवेकानंद नगर इलाके में शराब की दुकान से शराब चोरी करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
दुकानदार ने जताया शक
दुकानदार ने शक जताया है कि कुछ दबंगों ने कुछ दिन पहले लॉकडाउन में शराब की बोतले मांगने की कोशिश की थी, लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया था. इस बात पर दुकानदार को धमकी भी दी गई थी, कि वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. पुलिस को भी उन लोगों का नाम दुकानदार ने बता दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
लॉकडाउन में निशाने पर शराब
लॉकडाउन में पहले भी साहिबाबाद में शराब की दुकान में चोरी करने की कोशिश की गई थी. क्योंकि लॉकडाउन में शराब की बिक्री बंद थी. इससे यह साफ होता है कि चोरों के निशाने पर अब शराब की दुकानें आ गई हैं. जिससे शराब की दुकान के मालिकों को और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है.