नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पिछले कुछ समय से नाले के ऊपर लगे लोहे का कवर और गटर का ठक्कन चोरी हो रहा था, मगर लोग समझ नहीं पा रहे थे कि ऐसा कौन कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Trending Viral Video) हो रहा है, जिसमें युवक रात के समय स्कूटी पर आता है. स्कूटी खड़ी कर नाले पर लगे लोहे के जाल को उठाता है. उसको स्कूटी पर रख रफूचक्कर हो जाता है. वीडियो कविनगर थाना क्षेत्र (Kavinagar police station) के महिंद्रा एंक्लेव में किसान डेरी के पास का बताया जा रहा है. इस बार युवक जाल को चोरी कर ले जाते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
यह रेलिंग यहां पर नाले के ऊपर लगे ढक्कन के रूप में इस्तेमाल की गई थी, जिससे कोई नाले में गिरकर घायल हो जाए. शुरू में लोगों को समझ नहीं आया कि आखिरकार रेलिंग कौन ले गया, लेकिन जैसे ही वीडियो सामने आया, मामले की शिकायत पुलिस में की गई. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर चोर की खोज शुरू कर दी है.