नई दिल्ली/ गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में लग्जरी कार चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.गाजियाबाद के पॉश इलाकों में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में शक्ति खंड इलाके में सोसाइटी के बाहर एक लग्जरी कार चोरी का मामला सामने आया है. गाड़ी में हाई सिक्योरिटी लॉक लगा हुआ था. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इंदिरापुरम: चंद मिनटों में लग्जरी गाड़ी पर हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात - etv bharat
गाजियाबाद में लग्जरी कार चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लग्जरी कार
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. साथ ही इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि समय-समय पर वाहन चोरों को पकड़ा जाता है, और सलाखों के पीछे भी भेजा जाता है.