दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः चोरी की वारदात CCTV में कैद, पुलिस के हाथ खाली - सीसीटीवी

गाजियाबाद के मसूरी इलाके के एक घर में 2 दो चोर घुस गए. उन्होंने करीभ ढाई लाख रुपये का माल चुराया और भाग गए. वहीं वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गए.

theft  incident record in cctv at ghaziabad
गाजियाबाद चोरी

By

Published : Aug 12, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के मसूरी इलाके के एक घर में 2 दिन पहले हुई चोरी से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में दो चोरों को देखा जा सकता है. पहले एक चोर दरवाजे पर लगा ताला और कुंडी काटने की कोशिश करता है. लेकिन जब उससे अकेले ये नहीं हो पाता है, तो वो दूसरे चोर को बुला कर लाता है.

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

इसके बाद कुछ अन्य औजार से दरवाजे की कुंडी काटी जाती है और फिर दोनों चोर अंदर दाखिल हो जाते हैं. सीसीटीवी का ये वीडियो मुख्य दरवाजे के पास का है. इसके बाद चोरों ने अंदर लगे एक और गेट का ताला तोड़कर घर में रखे हुए ढाई लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए थे. अब तक चोरों का कोई सुराग मिला नहीं है.

पुलिस की गाड़ी देख कर छुप गए चोर

सीसीटीवी से एक और बात साफ हुई है कि जिस दौरान चोरी की वारदात अंजाम दी जा रही थी, उस समय मौके से पुलिस की गाड़ी भी निकली थी. लेकिन चोर उस गाड़ी को देखकर गली में छुप गए थे. एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदातों से लोग दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details