नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के मसूरी इलाके के एक घर में 2 दिन पहले हुई चोरी से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में दो चोरों को देखा जा सकता है. पहले एक चोर दरवाजे पर लगा ताला और कुंडी काटने की कोशिश करता है. लेकिन जब उससे अकेले ये नहीं हो पाता है, तो वो दूसरे चोर को बुला कर लाता है.
इसके बाद कुछ अन्य औजार से दरवाजे की कुंडी काटी जाती है और फिर दोनों चोर अंदर दाखिल हो जाते हैं. सीसीटीवी का ये वीडियो मुख्य दरवाजे के पास का है. इसके बाद चोरों ने अंदर लगे एक और गेट का ताला तोड़कर घर में रखे हुए ढाई लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए थे. अब तक चोरों का कोई सुराग मिला नहीं है.