दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शादी में गया था पूरा परिवार, चोरों ने कर दिया घर साफ - शादी में गए परिवार के घर चोरी

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में शादी में गए परिवार वालों के 20 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft incident in ghaziabad  crime in ghaziabad  thief incidents in ghaziabad  ghaziabad theft incidents  गाजियाबाद चोरी की घटना  शादी में गए परिवार के घर चोरी  चोरी की घटना गाजियाबाद
गाजियाबाद में लाखों की चोरी

By

Published : Mar 9, 2021, 3:14 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद :शहर के मसूरी इलाके में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है, जिसके मुताबिक एक परिवार के शादी समारोह में गए होने के कारण पीछे से चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

गाजियाबाद में लाखों की चोरी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में फिर बढ़ना शुरू हुआ प्रदूषण स्तर, रेड जोन में AQI

घर के मालिक फरमुदिन बताते हैं कि उनके रिश्तेदारी में किसी की शादी में पूरा परिवार बाहर गया हुआ था. उनके मुताबिक, रात को घर लौटने पर दरवाजे का ताला टूटा मिला और अलमारी से 20 लाख रुपये के जेवर और डेढ़ लाख की नकदी गायब थी. घटना का पता चलने के बाद परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस में दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः गांजे के साथ पुलिस ने महिला समेत पांच को किया गिरफ्तार

शादी में गए परिवारों के घरों में चोरी की वारदात आम बात

मसूरी और डासना इलाकों के आसपास इस तरह की चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी मामने में चोरों तक नहीं पहुंच पाई है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details