दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लाखों रुपयों के लालच में की थी तहसील में चोरी, मिला सिर्फ लैपटॉप और कागज! गिरफ्तार - आरोपियों

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में मंगलवार को तहसील परिसर में चोरी हो गई, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,और मामले की जांच कर रही है.

तहसील में हुई चोरी,etv bharat

By

Published : Jul 26, 2019, 2:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो तहसील परिसर में भी चोरी करने से नहीं डरते हैं. मोदी नगर तहसील से चोरों ने लैपटॉप की चोरी कर ली थी. पुलिस ने इस वारदात की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लाखों रुपयों के लालच में की थी तहसील में चोरी


तहसील परिसर में हुई चोरी
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब मोदीनगर तहसील परिसर से चोरी का मामला सामने आया. राजस्व विभाग से लैपटॉप और अन्य सामान चोरी हो गया है. तहसील परिसर में हुई इस वारदात के बाद सभी दहशत में थे. चोरी में कुछ जरूरी कागजात भी चोरी हुए थे.

तीन आरोपी गिरफ्तार
चोरी के आरोप में तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. चोरों से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों को ऐसा लगता था कि तहसील में रोजाना करोड़ों का लेन-देन होता है. और इसलिए बड़ी रकम बैनामा लेखों के कमरे में रखी होगी. इसके अलावा राजस्व विभाग में भी मोटी रकम रखी होगी. इसलिए उन्होंने सरकारी डिपार्टमेंट में चोरी का इरादा बनाया.


पुलिस कर रही है मामले की जांच
वारदात के एक दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने पहली भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इससे पहले यह चोर घरों को अपनी निशाना बनाते थे.
पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि इतनी आसानी से यह चोर तहसील में कैसे दाखिल हो गए. मामले में किसकी लापरवाही है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details