नई दिल्ली/गाजियाबाद : होली के त्योहार के दौरान चोरों की नजर लोगों के घरों पर थी. गाजियाबाद में एक घर में घुसे चोर करीब 17 लाख से ज्यादा की चोरी की वारदात अंजाम देकर फरार हो गए. परिवार होली के त्योहार के दौरान बुलंदशहर गया हुआ था. रविवार को जब परिवार वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान गायब था. हैरत की बात यह है कि जाते समय चोरों ने बच्चों की स्कूल यूनिफार्म तक नहीं छोड़ी और उसे चोरी करके ले गए.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके का है, जहां के रहने वाले जय भगवान के मुताबिक, होली से पहले बुलंदशहर में उनके परिवार में किसी की मृत्यु हो गई थी. पूरा परिवार इसलिए बुलंदशहर गया हुआ था. वहीं पर होली से संबंधित पूजा अर्चना भी करनी थी. अपने गांव में ही होली के दौरान परिवार रहा. इसी बीच उनके घर में चोरी हो गई. एक तरफ होली पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी, तो वहीं चोरों ने जय भगवान के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने पहले घर की बिजली सप्लाई काटी, जिससे सभी सीसीटीवी बंद हो गए. इसके बाद घर में दाखिल हुए चोरों ने घर में रखे लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घर में रखे हुए कपड़े भी नहीं छोड़े. बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म भी चोरी करके ले गए चोर. चोर यहां मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर दाखिल हुए थे.
गाज़ियाबाद में 17 लाख की चोरी, बच्चों के स्कूल यूनिफार्म तक ले गए चोर - ghaziabad theft news
गाजियाबाद में एक घर में घुसे चोर करीब 17 लाख से ज्यादा की चोरी की वारदात अंजाम देकर फरार हो गए. परिवार होली के त्योहार के दौरान बुलंदशहर गया हुआ था. रविवार को जब परिवार वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान गायब था. हैरत की बात यह है कि जाते समय चोरों ने बच्चों की स्कूल यूनिफार्म तक नहीं छोड़ी और उसे चोरी करके ले गए.
मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है, जो अब फिंगरप्रिंट एकत्रित कर रही है, लेकिन घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या चोरों की नजर त्योहारी सीजन में लोगों के घरों पर है? सबसे हैरत की बात यह भी है कि चोरों ने जिस तरह से बेहद इत्मीनान से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है, उससे साफ होता है कि उनमें बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं है. पड़ोस के लोगों तक को भी इस चोरी की वारदात की भनक नहीं लग पाई. देखना यह होगा कि पुलिस इन स्कूल यूनिफार्म के चोरों को कब तक पकड़ पाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप