नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच NCR में चोरों का कहर भी बढ़ गया है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में चोरों ने उस समय नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया. जब परिवार हापुड़ में एक शादी में गया हुआ था. मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
कोरोना काल में बढ़ी चोरियां, पुलिस को दोहरी चुनौती - चोरो ने लोनी में की चोरी
लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों में मरीजों की मदद के साथ-साथ पुलिस को कानून व्यवस्था भी देखनी है. इस बीच पुलिस के सामने चोर बड़ी चुनौती बन रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी से चोरी का एक मामला सामने आया है. जहां परिवार के घर पर न होने का चोरो ने फायदा उठाया और नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया.
![कोरोना काल में बढ़ी चोरियां, पुलिस को दोहरी चुनौती theft case of loni Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11523354-197-11523354-1619265641139.jpg)
ये भी पढ़ें:-बाबा हरिदास नगर में कैश लूट की नीयत से एटीएम तोड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार
चोरों की सक्रियता भी बढ़ी
घटना से यह भी साफ हो गया कि जहां एक तरफ लोग घर के अंदर रह रहे हैं. उसके बावजूद भी चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मौका मिलते ही चोर घर के कीमती सामान पर हाथ साफ करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. कोरोना और लॉकडाउन के कारण इन दिनों सड़कें काफी खाली रहती हैं. ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं. इस दौरान चोर भी इस बात की रेकी कर रहे हैं कि कौन व्यक्ति अपना घर छोड़कर कहीं बाहर गया है.
पुलिस के लिए दोहरी चुनौती
लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों में मरीजों की मदद के साथ साथ पुलिस को कानून व्यवस्था भी देखनी है. इसके अलावा वीकेंड लॉकडाउन पर भी पुलिस को सभी नियमों का पालन करवाना पड़ता है. जाहिर है पुलिस के सामने ऐसे चोर बड़ी चुनौती बन रहे हैं. देखना यह होगा कि कोरोना काल में लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले इन चोरों तक पुलिस कब तक पहुंचती है.